कुरुक्षेत्र | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव में कुरुक्षेत्र जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसके बाद जिला प्रशासन के सामने भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. यहां शाहाबाद क्षेत्र के गांव जंधेड़ी में सरपंच पद के प्रत्याशी राजबीर की मतदान वाले दिन से एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी लेकिन वो प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहा. राजबीर सिंह का 4 नवंबर को ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था लेकिन चुनाव में उन्हें मिले खजूर के पेड़ का निशान का बटन दबाकर ग्रामीणों ने उन्हें सरपंच बना दिया.
ऐसे में शाहाबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला गांव में पहुंचे जहां उन्होंने दिवंगत राजबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं गांव के सामने यह सवाल खड़ा हो गया था कि अब गांव की सरपंची कौन करेगा. लेकिन ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए एकमत निर्णय से 6 माह की सरपंची विधायक रामकरण काला को सौंप दी है.
वहीं इस अवसर पर विधायक रामकरण काला ने कहा कि जंधेड़ी गांव के लोगों ने राजबीर सिंह की विचारधारा को समर्थन किया है और उन्हें सरपंच बनाकर राजबीर की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों ने 6 महीने के लिए जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरूंगा. राजबीर सिंह ने जो काम सोच रखे थे, उन्हें पूरा किया जाएगा.
ग्रामीणों ने दिखाई हमदर्दी
बता दें कि सरपंच का चुनाव लड़ रहे राजबीर सिंह की 4 नवंबर को बीमारी की वजह से आकस्मिक मौत हो गई थी लेकिन राजबीर का चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़ EVM पर आ चुका था. ऐसे में ग्रामीणों ने राजबीर सिंह के परिवार से हमदर्दी जताते हुए एकतरफा वोटिंग कर राजबीर सिंह के चुनाव चिन्ह को जीत दिलाकर ही दम लिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजबीर सिंह जीत के दावेदार थे और उन्होंने काफी समय से निस्वार्थ भाव से गांव की सेवा की थी. लेकिन भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था और राजबीर सिंह सरपंच बनने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए.
पंच को बनाएंगे कार्यवाहक सरपंच
वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि चुनाव में दिवंगत राजबीर सिंह विजयी हुए हैं, लेकिन अब पंच-सरपंचों को शपथ दिलाए जाने के बाद बहुमत वाले पंच को ही कार्यवाहक सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. तय समय के अनुसार दोबारा चुनाव कराए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!