चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज चंडीगढ़ के सेक्टर- 46 स्थित धनवंतरी आर्युवेद कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने आर्युवेद पर्व का दीप जला कर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्युवेद हमारी प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है. आर्युवेद पद्धति से असाध्य बीमारियों का इलाज संभव हुआ है. एलोपैथी चिकित्सा में भले ही मरीज को जल्दी आराम मिलता हो लेकिन इसके साइड इफैक्ट्स भी बहुत है जबकि आर्युवेद में मरीज को बेहतर इलाज मिलता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्युवेद के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में 100 एकड़ जमीन पर श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि श्री धन्वंतरी आर्युवेदिक कालेज और अस्पताल, चंडीगढ़ का एकमात्र आर्युवेदिक संस्थान है जो श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र हरियाणा से संबंध है. इस अस्पताल में 125 बेड की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही, कालेज में 100 यूजी और 24 पीजी सीटें हैं तथा शीघ्र ही PhD कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.
मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना को लागू किया है. उन्होंने बताया कि सभी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित करने के लिए निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की गई है. पहले चरण में अंत्योदय परिवारों का फ्री मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!