हरियाणा विधानसभा में वोटिंग के दौरान दिखा अजब नजारा, शादी से पहले बन- ठन के मतदान के लिए पहुंचा दूल्हा

कुरुक्षेत्र | हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग पूरी हो चुकी है. तमाम अच्छी और बुरी खबरों के बीच एक काफी सराहनीय खबर कुरुक्षेत्र के पीपली से आ रही है. यहां एक दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान डालने पहुंचा. मतदान के महत्त्व को समझने वाले इस युवक की अब सब जगह चर्चा हो रही है.

Kurukshetra Vote

राष्टहित है सबसे ऊपर

मतदान के प्रति युवक के गजब के उत्साह को सब लोग पसंद कर रहे थे. इसे देख बाकी मतदाता भी उत्साहित दिखाई दिए. युवक सुनील ने बताया कि देश हित उसके लिए सबसे पहले है. दरअसल, वोटिंग वाले दिन उसे दुल्हन के साथ फेरे लेने थे और बारात लेकर जाना था, लेकिन उससे पहले उसने वोट डालना जरूरी समझा.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

सुनील ने कहा कि राष्ट्रहित सबसे ऊपर है. वह शुरू से ही मानते हैं कि मतदान द्वारा सशक्त लोकतंत्र को काम किया जा सकता है. इससे न केवल हम अपने प्रदेश बल्कि देश को भी मजबूत बनाते हैं. साथ ही, हमारे भविष्य की नींव भी रखी जाती है. हर किसी को कितना ही जरूरी काम क्यों ना हो, मतदान जरूर करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit