कुरुक्षेत्र । दूध- दही खाने के लिए देश व विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाला हरियाणा अब फलों में भी आगे आ रहा है. हरियाणा वालों को अब थाईलैंड का ड्रेगन फ्रुट खाने को मिलेगा. ड्रेगन फ्रुट को कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा स्थित सब- ट्रापिकल सेंटर में लगाया गया है और पौधों पर फूल आने के साथ ही फल पकना भी आरंभ हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु ड्रेगन फ्रुट कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. ड्रेगन फ्रुट आम उत्सव में लोगों को खुब भाया और इसको देखने व जानकारी लेने वाले किसानों की भीड़ लगी रही.
फ़रवरी में बाग लगाना शुरू
सब- ट्रापिकल सेंटर लाडवा में फरवरी 2020 में ड्रेगन फ्रुट का बाग लगाना शुरू किया. इसके लिए करीब एक एकड़ में दो किस्में लगाई गई. इसमें वाइट फ्लेस्ट के 324 और रेड फ्लेस्ट के 216 सहित 540 पौधे लगाए गए और प्रत्येक पौधे में 15×7 फीट का अंतर रखा गया. पौधों को लोहे की पिलर और टायर की स्पोर्ट दी गई थी. इस पौधे का तना नहीं होता और इसकी बनावट कैक्टस के पौधे की तरह होती है.
सिंचाई ड्रिप माध्यम से की जाती है. एक पौधे की कीमत मात्र 50 रुपए है और एक साल में इस पर फूल आने शुरू हो जातें हैं. फूल आने के 35 दिन पश्चात फल पक जाता है. एक फल की कीमत मार्केट में 120-130 रुपए है. इसकी मार्केट फिलहाल दिल्ली, फरीदाबाद और सुपर मॉल में ज्यादा है.
540 पौधे लगाए
सब- ट्रापिकल सेंटर के संचालक उपनिदेशक डॉ बिल्लू यादव ने बताया कि फरवरी 2020 में ड्रेगन फ्रुट के 540 पौधे लगाए हैं. अब इन पौधों पर फल आना शुरू हो गया है. यह फल थाईलैंड देश का है. अब हरियाणा में भी इसकी खेती देखने को मिल रही है. कुरुक्षेत्र के चतुर्भुज माजरा अजराना कलां के किसान ने इसकी खेती और नर्सरी लगाना शुरू कर दिया है. इस ड्रेगन फ्रुट की सफेद व लाल वैरायटी लगाई गई है. इस फल का स्वाद ज्यादा मीठा तो नहीं है लेकिन यह फल स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!