हरियाणा के इन जिलों को मिलेगा नए फोरलेन एक्सप्रेसवे का लाभ, CM ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का ऐलान

कुरुक्षेत्र | हरियाणा में जल्दी ही पिहोवा से यमुनानगर तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र और लाडवा में भी बाईपास बनाए जाने की परियोजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. सोमवार को कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत और धन्यवाद समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि पिहोवा, कुरुक्षेत्र, लाड़वा के साथ- साथ हरिद्वार जाने वाले लाखों लोगों की पुरानी मांग को मान लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के बिलासपुर में होगा कपालमोचन आदिबद्री मेले का आयोजन, महर्षि वेदव्यास की है कर्मस्थली

Fourlane Highway

हजारों करोड़ की परियोजनाओं को किया जाएगा पूरा: CM सैनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई हजार करोड रुपए की परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद जनता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते ही प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. इसलिए हमें मिलकर लाडवा को विकास के पंख लगाने हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के बिलासपुर में होगा कपालमोचन आदिबद्री मेले का आयोजन, महर्षि वेदव्यास की है कर्मस्थली

मेट्रो और लोकल ट्रेनों का भी होगा विस्तार

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेट्रो और लोकल ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, बहुत सी सड़क परियोजनाओं और बाकी परियोजनाओं को भी शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit