कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (KU) ने जलभराव व खराब मौसम को देखते हुए 10 जुलाई से 21 जुलाई तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. जिनकी नई तिथि मंगलवार को जारी कर दी गई. अब अडंर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट तथा इंजीनियरिंग सहित सभी कक्षाओं की परीक्षाएं पच्चीस जुलाई से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश व जल भराव की स्थिति को देखते हुए केयू (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) द्वारा स्नातक, स्नात्कोत्तर (यूजी- पीजी), अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) की वार्षिक व समेस्टर, परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
जानिए कौन सी परीक्षा किस दिन होगी आयोजित
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार इस सभी लिखित परीक्षाओं को वापिस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 10 जुलाई सायंकालीन को होने वाली परीक्षाएं अब 27 जुलाई सायंकालीन के सत्र में 11 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं 26 जुलाई को, 12 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षाएं 28 जुलाई को तथा 13 जुलाई की परीक्षाएं 25 जुलाई को, 14 जुलाई की परीक्षाएं 29 जुलाई को, 17 जुलाई की परीक्षाएं 31 जुलाई को 18 जुलाई की परीक्षाएं 1 अगस्त को, 19 जुलाई की परीक्षाएं 2 अगस्त को, 20 जुलाई की परीक्षाएं 3 अगस्त को, 21 जुलाई की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी।
परीक्षा केन्द्रों पर भेजी अधिसूचना
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि सभी परीक्षाएं विवि के कई केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिनकी अधिसूचना सभी केन्द्रों पर भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधीत गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. सभी परीक्षाएं 25 जुलाई से चार अगस्त तक सुबह व सायंकालीन सत्र में संचालित होंगी. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी पेन लेकर जरूर आएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
नकल न करें विद्यार्थी
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी पेपर पूरी ईमानदारी से दें, किसी प्रकार की कोई नकल ल करें ताकि परीक्षा सही सही आयोजित हो. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई विद्यार्थी नकल करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!