हरियाणा में पौधा लगाने पर मिलेगी 20 रूपए प्रोत्साहन राशि, फटाफट चेक करें सरकार की यह योजना

कुरूक्षेत्र | हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज धर्मनगरी कुरूक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की और मुख्यमंत्री के साथ- साथ पौधारोपण किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

Ped Paudha Tree

सीएम नायब सैनी ने इस दौरान अर्जुन चौक से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद, अर्जुन चौक से मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर चौक तक विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रत्येक प्रदर्शनी स्टॉल पर रूककर उन्होंने बारीकी से जानकारी ली. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

राहगीरी कार्यक्रम से बढ़ता है भाईचारा

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हर रविवार को राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इससे न केवल सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है, बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि गत दिनों पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की थी. हमारी सरकार ने अब इसे राहगीरी कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. पूरे हरियाणा में अब इस अभियान को जोरो- शोरों से चलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

1 पेड़ लगाने पर मिलेंगे 20 रूपए

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पौधे लगाने पर प्रति पौधा 20 रूपए के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इससे सूबे की हरियाली को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, प्रदुषण को कम करने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह बच्चों के जन्मदिन से लेकर परिवार के हर आयोजन पर पौधारोपण जरूर करें. इन पौधों की देख- रेख भी करें और वन मित्रों को भी अवगत कराएं ताकि और अच्छे तरीके से पौधे की देखभाल हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit