HBSE लेगा 8वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा, फेल भी किए जायेंगे छात्र

भिवानी । हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में लेने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में जानकारी हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रेस नोट के माध्यम से दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस वर्ष यानि मार्च 2022 से केवल आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा संचालित करवाने की तैयारी करेगा.

hbse bseh haryana board

सबसे अहम बात पांचवी कक्षा की परीक्षा केवल इस वर्ष राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद हरियाणा द्वारा गत वर्षो की भांति ही आयोजित करवाई जाएगी. साथ ही हरियाणा विद्यालय बोर्ड शिक्षा द्वारा आगामी वर्ष से आठवीं कक्षा के साथ पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा का संचालन भी करवाया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय विद्यालय एवं प्रदेश में सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं इसी सत्र से संचालित करवाई जाएंगी. इसके अलावा यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में असफल हो जाता है तो परिणाम घोषित होने के 2 माह के अंदर अंदर उस विद्यार्थी की दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. आठवीं कक्षा का सभी विषय का पाठ्यक्रम प्रश्न पत्र डिजाइन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर www.bseh.org.in उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit