हिसार | हरियाणा राज्य में यदि बारिश के बात करे तो कही-कही खूब जमकर बारिश हुई है और कुछ हिस्सों में बहुत कम. फिर भी इस मानसून में 368.7 मिलीमीटर बरसात हुई है. यह आकड़ा सामान्य बारिश से केवल चार फीसदी काम है. हरियाणा अपनी हरियाली के लिए देश भर में प्रसिद्ध है लेकिन इस मानसून में हरियाली कई जिलों से गायब हो गई है ये कम बारिश के कारण हुआ है.
कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
लेकिन हरियाणा में कुछ जिले ऐसे भी है जहा सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है. यदि हम बात करे इस महीने की तो अब तक पहले छह दिनों में 17.5 एमएम बरसात हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी 13 सितम्बर के बाद हरियाणा में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है.
इन चार जिलों में सबसे अधिक बारिश
कैथल, सिरसा, करनाल व कुरुक्षेत्र में अब की बार मेघा झूम-झूम के बरसे है. यहाँ बाकि जिलों की अपेक्षा काफी ज्यादा बारिश हुई है. अब की बार करनाल में 705.2 एमएम बरसात हुई है जो सामान्य से 49 फीसदी अधिक है. कुरुक्षेत्र जिले की बात करे तो यहाँ 543.2 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 22 फीसदी अधिक है, कैथल में 468.5 एमएम बारिश हुई है जो की समान्य से 53 फीसदी अधिक है, वही सिरसा में 300.6 एमएम हो चुकी है जो की सामान्य बारिश से 61 फीसदी ज्यादा है.
इन 11 जिलों में हुई समान्य बारिश
हरियाणा के 11 जिलों में सामान्य या उससे भी कम बारिश हुई है.
फतेहाबाद में 283.3 एमएम 19 फीसदी ज्यादा
सोनीपत में 464 एमएम 1 फीसदी ज्यादा
मेवात 444.8 एमएम 0 फीसदी ज्यादा
फरीदाबाद 552 एमएम 9 फीसदी ज्यादा
झज्जर 365.8 एमएम 12 फीसदी ज्यादा
गुड़गांव 507 एमएम 15 फीसदी ज्यादा
पलवल 321.5 एमएम 11 फीसदी ज्यादा
पानीपत 372 एमएम
जींद 281.8 एमएम
हिसार 238.1 एमएम बरसात हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!