नई दिल्ली | हर आम आदमी के मन में बड़े लोगों की दिनचर्या या उसमें इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के बारे में जानने की इच्छा होती है कि वे कैसी गाड़ी, घड़ी या किस कम्पनी का फ़ोन यूज़ करते हैं. ऐसे ही कई सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या के बारे में भी उठते हैं. जिनमें सबसे निजी उनका मोबाइल है जिसके सिमकार्ड, फोन कम्पनी के बारे में जानने की लालसा होती है.
आखिर कौनसी कम्पनी का फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम
यह सवाल लगभग प्रत्येक भारतीय नागरिक के मन में है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री के पास कौनसा मोबाइल फोन है. दरअसल यह बात आधिकारिक रूप से तब सामने आई जब वह वर्ष 2018 में चीन व दुबई की यात्रा पर गए थे. वहाँ उन्हें एप्पल सीरीज का आईफोन 6 इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. जिससे वे कई बार सेल्फी लेते हुए भी नजर आ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा कारणों के चलते एप्पल फोन का यूज़ करते हैं क्योंकि इसके प्राइवेसी फीचर्स बहुत अच्छे होते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें इस फ़ोन में कुछ अतिरिक्त एप्प भी दिए गए हैं जो सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक हैं. इसके अलावा पीएम को विभिन्न प्रकार के गैजेट्स इस्तेमाल करने का भी बहुत शौक है. जिनमें ज्यादातर एप्पल के डिवाइस ही शामिल होते हैं.
अगर सिम कार्ड की बात करें तो दो साल पहले उन्होंने अपने फोन का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया था. जिसमें वोडाफोन का नेटवर्क विजिबल हो रहा था. तभी इस बात का पता देशवासियों को लगा कि वे वोडाफोन का सिमकार्ड इस्तेमाल करते हैं, न कि जिओ या बीएसएनएल व अन्य किसी नेटवर्क का. दरअसल इन सब बातों से आज ये लालसा तो शांत हो गयी है कि हमारे देश के पीएम के पास कौनसा फोन व नेटवर्क है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!