कल से खुल रहे है हरियाणा के स्कूल, सभी गुरूजी उपस्थित रहेंगे पूरा दिन

फरीदाबाद । प्रदेश भर में पहले स्कूलों में मात्र 10वीं और 12वीं के छात्र पढ़ाई करने के लिए आ रहे थे. वहीं अब कोरोना कॉल में पहली बार प्रथम से बारहवीं कक्षा तक के सभी अध्यापकों को स्कूल आने के निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि जिले में कुछ समय पहले ही अध्यापक को अवकाश की घोषणा की गई थी, लेकिन 14 दिसंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

School Image

14 दिसंबर से लगाई जाएंगी 10वीं व 12वीं की कक्षाएं

शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को अध्यापकों की 100% हाजिर होने के निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के चलते अक्टूबर में स्कूल खोले गए थे, लेकिन नवंबर में स्कूलों में अध्यापक व विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले जिसके चलते स्कूलों को 20 नवंबर तक बंद कर दिया गया था. बाद में स्कूलों को 10 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की गई थी. बता दें कि इस दौरान अध्यापकों को भी छुट्टी दी गई थी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

 स्कूल में सभी अध्यापकों को हाजिर होना होगा

बुधवार को सरकार ने 14 दिसंबर से केवल  दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने की बात कही है. वही 9वी से 11वीं कक्षा के विद्यार्थी 21 दिसंबर से स्कूल जाएंगे. अभी भी पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इस बार पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के अध्यापकों को स्कूल जाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit