नई दिल्ली | अगस्त महीने में 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, अलग- अलग जगहों पर विभिन्न कारणों से 8 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि अगस्त में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे, इन 4 दिनों में बैंकों में बिल्कुल काम नहीं होगा. इन छुट्टी के दिनों में बैंक कर्मचारी बिल्कुल, मौज मस्ती में रहेंगे, आराम से घूम सकेंगे.
अगस्त में लगातार 4 दिन बैंक बंद
दरअसल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, 26 अगस्त को चौथा शनिवार है और 27 अगस्त को रविवार है. वहीं, 28 अगस्त को पहले ओणम और 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे.
31 जुलाई तक निपटाने होंगे 3 जरूरी काम
इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई 3 जरूरी काम निपटाने की आखिरी तारीख है. इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने और पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम निपटाने हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है.
इग्नू की भी इन कामों की लास्ट डेट
इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2023 सत्र के लिए नए प्रवेश और पुनः पंजीकरण के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है. जिन लोगों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. अगर अभ्यर्थी इस लास्ट डेट से वंचित रहते हैं तो उन्हें फिलहाल वापिस मौका दिए जाने की कोई संभावना नहीं है लेकिन, इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!