रेवाड़ी I हरियाणा की सीमा से लगता हुआ औद्योगिक नगर भिवाड़ी रविवार को देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा. आपको बता दें सिर्फ 30 दिनों में यहां पर प्रदूषण 4 गुना बढ़ गया है. रविवार शाम 5:00 बजे यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स सिस्टम 311 पर पहुंच गया था. जो कि देश भर में सबसे अधिक था.
बता दें इसी साल के मार्च के महीने महीने में भिवाड़ी की आबोहवा में जहरीला धुआं फैला हुआ था. यदि समय रहते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यहां पर हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. जैसा कि आप अच्छी तरह जानते हैं भिवाड़ी एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. यहां पर हजारों कंपनियां लगाई गई है. जो कि बड़ी मात्रा में वातावरण को लगातार प्रदूषित कर रही है. आज स्थिति ऐसी बन गई है कि देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर भिवाड़ी बन गया है.
उम्मीद है जल्द ही सरकार इसके ऊपर कोई तुरंत एक्शन लेगी और समय रहते सारी स्थिति को कंट्रोल में नियंत्रण में कर लिया जाएगा. वही भिवाड़ी के एक अधिकारी ने कहा है कि भिवाड़ी में वायु प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए अनेक आवश्यक कदम लिए जा रहे हैं. बड़ी मात्रा में सड़कों की सफाई की जा रही है ,सड़कों से कचरा व सड़कों के किनारे पड़ी भवन निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं . सोमवार को सभी विभागों से बात करके वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए फिर से जरूरी निर्देश दे दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!