भिवानी मे नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुली रही दुकाने

भिवानी | किसानों द्वारा कृषि बिल के विरोध में पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. बहुत बार किसान संगठन व सरकार के बीच बातचीत हो चुकी है. लेकिन किसान सरकार की बात मानने के लिए तैयार नहीं है. किसानों की मांग हैकि  सरकार पूरी तरह कृषि बिल को वापस ले. इसी के चलते उन्होंने भारत बंद करने का ऐलान किया था.

SHOP NEWS

 भिवानी में आज भी खुली रही,सभी दुकाने

सभी किसान संगठनों द्वारा भारत बंद करने का आवाहन किया गया था. लेकिन भिवानी मे ऐसा नहीं किया गया.बाजारों में सभी दुकाने अन्य दिनों की तरह खुली रही.किसान संगठनों ने कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद करने का आह्वान किया गया था. और सभी दुकान वासियों से दुकानें बंद करने के लिए कहा गया था. लेकिन भिवानी के बाजारों को देखकर ऐसा कुछ लग ही नहीं रहा कि आज भिवानी बंद है.

 

विभिन्न संगठनों द्वारा की गई थी दुकानें बंद करने की अपील

किसान संगठन, व्यापारी संगठन, अन्य समाज संगठनों ने सभी से अपील की थी कि 8 तारीख को अपनी दुकानें बंद रखे. व किसानो  का इस आंदोलन मे समर्थन करें. लेकिन भिवानी शहर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. दुकाने अन्य दिनों की तरह नियमित रूप से खुली हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit