सिरसा । रविवार को सिरसा में देर रात बेगू रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ब्रांच में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बैंक का पूरा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
आगजनी की दुर्घटना के पश्चात पुलिस और स्टाफ के कर्मचारी पूरी रात बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के आगे उपस्थित रहे. बैंक के उच्च अधिकारियों की टीम ने सोमवार को सुबह के समय मौके का मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच की.
फर्नीचर-कंप्यूटर सब चल कर हुआ राख
रविवार को रात लगभग 10:00 बजे बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ब्रांच में धुआं उठता दिखाई दिया. धुँआ देखते ही पड़ोसियों ने दमकल और बैंक स्टाफ को खबर दी. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक भीषण आग फैल चुकी थी. इस आग में बैंक का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि जलकर भस्म हो गए. बैंक के सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आग लगने की सूचना पाकर स्टाफ रात को ही बैंक पहुंच गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शायद शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
उपभोक्ताओं के गहने-आभूषण और नकदी है सुरक्षित
उन्होंने कहा कि इस आग में बैंक के रिकॉर्ड को कोई हानि नहीं हुई है क्योंकि सारा बैंक रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से सुरक्षित है. केवल इंफ्रास्ट्रक्चर जल गया है. साथ ही स्ट्रांग रूम में रखी हुई नकदी, अन्य कागजात और उपभोक्ताओं के गहने-आभूषण सब सुरक्षित हैं. सोमवार को बैंक के उच्च अधिकारियों की टीम ने मौके का मुआयना किया और आग की वजह से हुए नुकसान का मुआयना किया. आग लगने की पुख्ता वजह की समीक्षा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!