रेवाड़ी | रेवाड़ी की पुरानी सब्जी मंडी में कल एक भयानक हादसा होने से बच गया, अन्यथा जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था.
दरअसल एसके गारमेंट्स शॉप में लोग दीवाली की खरीदारी में व्यस्त थे. तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनी जिसे देखा तो पता चला कि उसी दुकान की बिल्डिंग आगे की तरफ झुकने लगी थी.
जिससे लोगों में भगदड़ मच गई व अफरातफरी में सभी लोग बाहर आ गए. साथ ही नजदीकी दुकानदार भी दुकानों को ताला लगाकर बाहर निकल आये ताकि कोई अनहोनी न हो. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद बाजार को सील कर दिया गया. इसके साथ ही भाड़ावास गेट की तरफ से व सर्राफा बाजार की ओर से आने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है. जिससे त्योहार की रौनक भी कुछ फीकी रही, परन्तु गनीमत रही कि कोई हादसा होने से रह गया.
दुकानदार मनोज कुमार ने इस पूरी घटना के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि करीब दस साल पहले ही उसने अपनी यह दुकान बनाई है जिसके पास से 11 हजार किलोवाट की लाइन डाली हुई है व दुकान के बगल में ही बिजली का खंभा भी लगा हुआ है जिसके कारण दुकान में अकसर करंट आता रहता है.
ऐसे ही कल भी उन्हें करंट आने का अहसास हुआ. जिसके बाद ही बिल्डिंग आगे की तरफ खिसकी है. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है अतः दुकान के खोलने व अन्य बाजार के बारे में निर्णय तकनीकी विशषज्ञों की राय जानने के बाद ही लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!