चंडीगढ़ । हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने की वजह से जहां राहत मिली है,वहीं फिर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा मैं पश्चिमी विक्षोभ फिर से दस्तक दे सकता है अगर ऐसा होता है तो फिर है हरियाणा में ठंड बढ़ सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 4 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को प्रभावित करने के लिए पश्चिमी विक्षोभ फिर से लोगों के लिए सर दर्द बनने वाला है. साथ ही 3 से 4 फरवरी के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना भी बनी रहेगी.
धूप निकलने की वजह से अभी तक तो यही लग रहा था अब मौसम आने वाले समय में ऐसा ही रहेगा. मगर मौसम विभाग की नई अपडेट ने फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम विभाग के मुताबिक 2 फरवरी के बाद देखने को मिल सकता है.अगर बारिश होती है तो तापमान में जरूर गिरावट दर्ज होगा.तापमान में गिरावट दर्ज होने की वजह से ठंड बढ़ने की संभावना फिर से बढ़ जाएगी. वहीं शुक्रवार वाले दिन हिसार का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका था.
जानिए क्या है पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ इराक- इरान, अफगानिस्तान से होते हुए भारत में प्रवेश करते हैं, हर महीन् में पश्चिमी विक्षोभ तीन से चार बार अपना प्रभाव दिखाते हैं. यह भूमध्य रेखा क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह उष्णकटिबंधीय आंधी है जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात मैदानी क्षेत्र में बारिश तो पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी जैसी भयंकर स्थिति लेकर आती है. इसकी बारिश मानसून की बरसात से भी भिन्न होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!