लाखन माजरा के गांव चिड़ी में बीते गुरुवार को सरपंच बालकिशन की रात में घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने बताया कि जरूरी कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के बहाने हमलावर घर में घुसे तथा सरपंच को सिर में गोली मारकर तुरंत फरार हो गए. मौका ए वारदात के समय सरपंच घर की बैठक में बैठ कर खाना खा रहे थे. तभी हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने जब आवाज़ सुनकर बाहर निकलर देखा तो बालकिशन फर्श पर लहुलुहान अवस्था में पड़े हुए थे. तभी परिजन तत्काल उन्हें लाखन माजरा सीएचसी लेकर गए जहां रास्ते में भी बदमाशों ने उनका पीछा किया तथा उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. जिससे बचकर परिजन लाखनमाजरा थाना पहुंचे. जहां से उन्हें सीएचसी ले जाया गया तथा वहां से रोहतक रेफर कर दिया गया. तभी सरपंच ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि हत्या का कारण चुनावी रंजिश है. उनके अनुसार शुरू से ही गांव के चार-पांच लोग उनके खिलाफ हैं जिसपर उन्हें शक है. वहीं पुलिस को इस मामले की तफ्तीश में पता चला कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि गाव का ही पंच कपिल निकला. जिसने सरपंच की हत्या की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी कपिल ने पंचायती जमीन को पट्टे पर ले रखा था जिसके लिए उसे 90000 रुपये देने थे. जिसे लेकर सरपंच द्वारा उसपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इसलिए ही उसने हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी समेत दो लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है क्योंकि शक है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने में और लोगों का भी हाथ हो सकता है.
वहीं दूसरी तरफ मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ता जा रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पूरी की पूरी कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. खैर पुलिस को हत्याकांड मामले को सुलझाने में सफलता मिल गयी है परन्तु जाँच अभी भी जारी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!