Nikita Case: बल्लभगढ़ में हालात बेकाबू भीड़ ने किया चक्का जाम, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

फरीदाबाद | निकिता तोमर को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने व दोषियों को फांसी की सजा देने हेतु फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक महापंचायत बुलाई गई थी. जहां पर गुस्साई भीड़ ने बेकाबू होकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिल्ली आगरा हाईवे पर चक्का जाम लगा दिया है . जिसको काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है .

NIKITA

हाल ही की मीडिया कवरेज के मुताबिक भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया है. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है, एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने के लिए पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है .
दरअसल 26 अक्टूबर को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

हालांकि हत्या के आरोपी नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई जिसका नाम तौसीफ है व उसके दोस्त रेहान तथा अजहरुद्दीन को हिरासत में लिया गया है, वहीं पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने के लिए सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मंजूरी भी दे दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit