फरीदाबाद अंडरपास के रास्ते आ रहे अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ शुरू

फरीदाबाद | गुरुवार को सेक्टर 45, 46 और मेवला महाराजपुर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से अंडरपास के रास्ते में आ रहे अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ कर कार्रवाई की. वहाँ रह रहे लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन, भारी पुलिस बल होने के कारण इन लोगों को वहाँ से खदेड़ दिया. इस कार्रवाई में लगभग 35 मकान टूट गए.

FotoJet 1 min 1

खबरों के अनुसार, सेक्टर 45 और 46 से राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मेवला महाराजपुर में अंडरपास का निर्माण किया गया है लेकिन, इस पर भी कई लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर रखे थे जिससे सेक्टरवासी 6 किलोमीटर का लम्बा रास्ता तय करके राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँच पाते थे. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई बार स्थानीय आर डब्ल्यूए ने विभाग अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाई थी लेकिन उच्च न्यायलय में केस चलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अब वह लोग केस हार गए तो उच्च न्यायलय द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अवैध कब्जे हटाकर वहाँ जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करने के निर्देश दे दिए हैं. इसके बाद विभाग अधिकारियों द्वारा इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्यकारी अभियंता जगदीश के अनुसार उच्च न्यायलय का आदेश मिलते ही अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमे लगभग 35 घर टूटे हैं. अब यहां पर सड़क बनाई जाएगी जिससे सेक्टरों की राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी ओर बेहतर बनाई जाएगी. इसके अलावा ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भी जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार द्वारा 4 रिहायशी प्लाटों पर अवैध रूप से हो रहे चार निर्मार्णों को भी तोड़ दिया गया. इन चारों प्लॉट पर रिहायशी प्रमाण पात्र जारी होने के बाद अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे नरेश कुमार द्वारा तुड़वा दिया गया. इनमे से एक प्लॉट पर दुकानों का निर्माण चल रहा था. नरेश कुमार के अनुसार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit