नई दिल्ली | किसान आंदोलन से संबंधित टूलकिट को सोशल मीडिया पर शेयर करने में संलिप्तता के आरोप में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला कहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “21 वर्षीय दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है. अपने किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है”.
रविवार को पुलिस ने बताया कि शनिवार को दिशा रवि को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के दल ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के विरुद्ध वैमनस्य फैलाने के लिए रवि और अन्य ने खालिस्तान समर्थक समूह पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ सांठगांठ की थी. ट्विटर के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि “ग्रेटा थनबर्ग के साथ टूलकिट शेयर करने वालों में से रवि भी एक थी”.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए रवि को उनके घर से ही हिरासत में लिया गया था और इसके पश्चात टूलकिट बनाने एवं उसके प्रसार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिशा रवि बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह फ्राईडेज फॉर फ्यूचर इंडिया नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.
रविवार को दिल्ली की एक अदालत ने जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. शनिवार को दिशा रवि को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. रविवार को पुलिस ने दिशा रवि को अदालत में पेश किया और उन्हें 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था.
दिशा रवि सुनवाई के दौरान अदालत में रोने लगी और उन्होंने जज से कहा कि उन्होंने सिर्फ 2 लाइनें ही संपादित की थी और वह किसान आंदोलन का समर्थन करना चाहती हैं. ड्यूटी मजिस्ट्रेट देव सरोहा ने रवि से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस को 5 दिनों की हिरासत की अनुमति दे दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!