दुष्यंत के विधायक कर सकते हैं बगावत, निर्दलीय भी छोड़ सकते हैं खट्टर का साथ, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

चंडीगढ़ । नए 3 कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब कांग्रेस की नजरें हरियाणा पर टिकी हुई है. हरियाणा में इस समय बीजेपी सरकार पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार का समर्थन कर रही जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) और काफी निर्दलीय विधायक भी इन तीनों ने कृषि कानूनों के विरुद्ध हैं.

यह सभी किसानों के साथ हैं और चाहते हैं कि इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए. यही कारण है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की है.

FotoJet 3

हरियाणा में बीजेपी की राह नहीं है आसान

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जो हरियाणा से संबंध रखते हैं, ने कहा है कि अब बीजेपी सरकार की राह हरियाणा में आसान नहीं है. जननायक जनता पार्टी जेजेपी के अध्यक्ष के तौर पर इस मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने सख्त रुख नहीं अपनाया है. इसलिए काफी विधायक उनके भी विरुद्ध जा सकते हैं, क्योंकि जे जे पी को ग्रामीण क्षेत्रों से समर्थन मिला था. इसलिए यदि दुष्यंत चौटाला सरकार में बने रहने के लिए किसानों की मांगों और उनके हितों को अनदेखा करते हैं तो उन्हें अपने विधायकों को एकजुट रखने में बहुत कठिनाई होगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर बढ़ा दबाव

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यदि जेजेपी के कुछ विधायक अपने ही पार्टी के विरुद्ध रुख को अपना लेते हैं तो निर्दलीय विधायक भी अपने पाले को बदल सकते हैं. हरियाणा राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार को जेजेपी के 10 और 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. अभय सिंह चौटाला (इंडियन नेशनल लोक दल के नेता) द्वारा किसानों के समर्थन में अपने पद से विधानसभा से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद अब हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर दबाव बढ़ गया है. अब पार्टी की नज़र जेजेपी पर है.

अविश्वास प्रस्ताव लाने की है तैयारी

कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्तमान हरियाणा सरकार के खिलाफ पहले से ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस को लगता है कि यदि दुष्यंत चौटाला ने सरकार का साथ नहीं छोड़ा तो उनके विधायक उन से बगावत कर लेंगे. अविश्वास प्रस्ताव रणनीति का हिस्सा है जिससे किसानों के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit