आइये खबर को विस्तार से जानने से पहले जानते हैं. आउसटीज पॉलिसी के बारे में इस पॉलिसी का मतलब होता है. अधिग्रहित जमीन के बदले दूसरी जगह प्लॉट देने कि नीति.
एच एस वी पी यानि कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अनुसार लगभग 2 साल पहले आउसटीज पॉलिसी के अन्तर्गत आवेदन करने वालो के लिए अब ड्रा निकाले जायेंगे जो कि 29 या 30 सितम्बर को प्रदर्शनी एवं सभागार केंद्र सेक्टरों -12 में निकाले जायेंगे.
इसके अलावा और भी सेक्टरों इस ड्रा में शामिल किये गए हैं जैसे सेक्टरों – 2 , 8 , 9 , 15 ए , 19 , 30 , 37 , 48 , 55 , 56 ए , 62 , 64 तथा सेक्टरों 65 आदि के लिए समय समय पर किसान कि जमीनों पर अधिग्रहण किया गया इसीलिए पॉलिसी के अनुसार किसान अपनी जमीन के बदले दूसरी जगह प्लॉट ले रहे हैं.
नवंबर 2018 में इन सभी सेक्टरों में जमीन देने के बदले प्लॉट के लिए आवेदन मांगे थे जिसमे लगभग 263 आवेदन आये थे एच एस वि पी प्रशासन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि इन सभी आवेदनो की अच्छे से जांच हो चुकी है , अब प्लाटो के ड्रा निकाले जायेंगे और आवेदन कर्ताओ को उनके प्लॉट दिए जायेंगे |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!