दिल्ली कूच को भारी संख्या में उमड़े किसान, स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर, 15 KM तक हाइवे जाम

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पंजाब से लगती सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया है. अंबाला में चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. काफी संख्या में किसान पंजाब की ओर से आकर इकट्ठा हो गए हैं. किसान को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

उनको आगे बढ़ने से रोकने हेतु भारी अर्ध सुरक्षा बल के जवान और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बॉर्डर तो पहले से ही पूरी तरह से सील है और किसी भी किसान को पंजाब की तरफ से हरियाणा में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर किसानों की इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गई है कि 15 KM तक लंबा जाम लग गया है. इस जाम में शादी-ब्याह में जा रहे लोग, दूल्हा व बराती भी फस गए हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

VORODH PRDARSHAN

15 KM लंबा लगा जाम, बारात समेत फसे दूल्हे

अंबाला में चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं और सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं. राज्य में अन्य सीमाओं को भी पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. किसानों ने पंजाब की ओर से कूच कर दी है. लेकिन हरियाणा में दाखिल नहीं हो पा रहे हैं. क्योंकि भारी अर्ध सुरक्षा बल और पुलिस बल ने उन्हें रोक रखा है. जिसकी वजह से चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर 15 KM लंबा जाम लग गया है. इसी हाईवे से काफी लोग शादी-ब्याह में जा रहे थे. कई बाराते भी इसी हाइवे रोड से गुजर रही थी लेकिन जाम के चलते अब बारात समेत दूल्हा भी इस जाम में फस चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

किसानों ने पुलिस को खदेड़ा, हुए दिल्ली रवाना

मोहड़ा अनाज मंडी में इकट्ठे हुए किसानों ने पुलिस बल को खदेड़ दिया है और बैरिकेट्स को हटा दिया है. अब किसान दिल्ली की ओर कूच कर गए हैं. पुलिस बल और अर्ध सुरक्षा बल ने किसानों की भीड़ को रोकने के बहुत प्रयास किए लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने की वजह से पुलिस नाकामयाब रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit