हिसार | हरियाणा की प्रथम महिला सांसद, अधिवक्ता, विधायक और वरिष्ठ नेता, साथ ही पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल चंद्रावती जी का निधन हो गया. चन्द्रावती जी का निधन आज सुबह हुआ है. वह 92 साल की उम्र की थी और कुछ समय से बीमार चल रही थी. रोहतक पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था और उन्होंने रोहतक पीजीआई में ही अपनी अंतिम सांस ली. वह हरियाणा की प्रथम महिला अधिवक्ता, पहली महिला विधायक, हरियाणा विधानसभा में जनता दल की पहली महिला विधायक दल नेता और हरियाणा की पहली महिला सांसद थी.
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल को दी करारी शिकस्त
हरियाणा के गठन के पश्चात भिवानी जिला भी हिसार लोकसभा क्षेत्र का ही भाग था. कुछ वर्षों के पश्चात जब भिवानी को अलग से लोकसभा क्षेत्र बनाया गया तो चंद्रावती भिवानी लोकसभा क्षेत्र से हरियाणा की पहली महिला सांसद बनी. सन 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में चंद्रावती ने प्रदेश के बहुत बड़े नेता चौधरी बंसीलाल को भारी वोटों से हरा दिया था. चन्द्रावती ने चौधरी बंसीलाल को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.
चंद्रावती दो बार बनी मंत्री
चंद्रावती जी हरियाणा की प्रथम महिला सांसद थी. सन 1977 में पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल जी को हराकर वे भिवानी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनी थी. वह हरियाणा विधान सभा की प्रथम विधायक भी रहीं. अपने जीवन काल में दो बार मंत्री भी बनी. पहली बार सन 1964 से सन 1966 तक मंत्री के रूप में रही. इसके पश्चात सन 1972 से सन 1974 तक मंत्री रहीं.
जाने चंद्रावती का राजनीतिक जीवन
सन 1982 से 1985 तक चंद्रावती जी हरियाणा विधानसभा में विपक्षी नेता के रूप में भी रहीं. उसके बाद सन् 1990 में उन्हें पुडुचेरी का उपराज्यपाल बना दिया गया. उप राज्यपाल के पद पर वह फरवरी 1990 से दिसंबर 1990 तक रही. 1977 से लेकर 1979 तक वे हरियाणा में जनता पार्टी की अध्यक्ष भी रहीं.
अपने जमाने की सबसे अधिक शिक्षित महिला
चंद्रावती जी का जन्म 3 सितंबर 1928 को दादरी के डालावास गांव में हुआ था. शिक्षा के मामले में भी चंद्रावती सबसे आगे थी. वह अपने क्षेत्र में ऐसी पहली महिला थी जिसने ग्रेजुएशन कंप्लीट की थी. उन्होंने अपनी स्नातक पंजाब के संगरूर जिले से पूर्ण की थी. उसके पश्चात उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की थी. इसके साथ ही चंद्रावती हरियाणा हाई कोर्ट की प्रथम महिला वकील भी थी.
बनाया अनब्रेकेबल रिकॉर्ड
चन्द्रावती जी ने भिवानी लोकसभा क्षेत्र के प्रथम चुनाव में ही एक रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने इस चुनाव में 67.62 % वोट प्राप्त किए थे. इस रिकॉर्ड के अनुसार सन 1977 में चंद्रावती जी ने 2 लाख 89 हजार 135 वोट से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल को शिकस्त दी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!