इंदिरा ठोक दी, फिर ये मोदी….’ हरियाणा के सीएम खट्टर ने अपने बयान में किसान प्रदर्शन को दिया नया मोड़

पंचकुला | हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने कृषि विधेयकों के विरूद्ध जारी हुए किसानों के प्रदर्शन यानी Farmers Protest में खालिस्तानी (Khalistan) का नया मोड़ देते हुए एक बार फिर से दोहराया है. हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी शनिवार को खुफिया इनपुट की सहायता से प्रदर्शन में खालिस्तानियों के मौजूद होने की बात पर एक नया खुलासा  किया है.

कुछ अनचाहे शरारती तत्व इस भीड़ के अंदर मौजूद हैं. इस मामले में कुछ पुख़्ता रिपोर्ट्स भी सामने आई है. अभी इस मामले में पूर्ण रूप से खुलासा करना ठीक नहीं है. प्रदर्शन में शामिल शरारती तत्वों ने साफ़ साफ़ नारे भी लगाए हैं. ऐसे कुछ ऑडियो व वीडियो भी सामने आए हैं, उन सभी ऑडियो और वीडियो में इंदिरा गांधी को लेकर साफ साफ़ नारे लग रहे हैं और कहा जा रहा हैं कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो अब ये मोदी क्या चीज है..?

Haryana CM Press Conference

सी एम मनोहर लाल खट्टर ने कहा “अभी पूर्ण रूप से खुलासा करना ठीक नहीं”

सी एम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि, “हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व इस प्रर्दशन की आड़ में भीड़ के अंदर मौजूद हों रहे हैं. हमारे पास इस मामले में पुख़्ता रिपोर्ट्स भी मौजूद है. ऐसे में अभी इस मुद्दे पर अभी पूर्ण रूप से खुलासा करना ठीक नहीं है क्योंकि, उन्होंने उन्होंने बिल्कुल साफ तौर पर नारे लगाए हैं. जो ऑडियो एवं वीडियो हमारे सामने आए हैं, उनमें इंदिरा गांधी को लेकर स्पष्ट रूप से नारे लग रहे हैं और यह भी साफ साफ़ सुनाई और दिखाई दे रहा है कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो अब ये मोदी क्या चीज है”.

” जरनैल सिंह भिंडरावाले”की तस्वीर साथ नज़र आए कुछ प्रदर्शनकारी किसान

हालांकि, अभी पंजाब में किसानों के आंदोलन के बीच से एक वीडियो बहुत ज्यादा तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वायरल हो रहे वीडियो मैसेज में एक सिख किसान ने न्यूज चैनल के रिपोर्टर द्वारा किए गए सवाल का उत्तर देते हुए कहा अपने पक्ष में कहा है कि , ‘हमने तो इंदिरा ठोक दी तो अब फिर ये मोदी की छाती में…’ ऐसे में, इसके साथ साथ ही बरनाला में कुछ प्रदर्शन करने वाले किसान जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर के साथ भी प्रदर्शन स्थल पर नज़र आए हैं.

पंजाब एवं हरियाणा के सी एम के बीच खुलकर हों रहा वाद – विवाद, पंजाब के सी एम कैप्टन ने दिया हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर के कटाक्ष का जवाब

यहां ख़ास और गौर करने लायक बात यह रही है कि किसानों के इस मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा दोनों राज्यों की ही सरकारें अब आमने- सामने आ गई हैं. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच जमकर वाद विवाद भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ़ पंजाब के सी एम कैप्टन ने बी जे पी (BJP) की सरकार पर किसानों के खिलाफ हथियार उठाने और साथ ही साथ ने उन्हें भड़काने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैप्टन इस कोरोना काल में किसानों को भड़का रहे हैं और उनके जीवन खतरे में डाल रहे. इस वाद विवाद के डटकर सामना करते हुए कैप्टन एक बार फ़िर से ट्वीट करते हुए कहा कि बी जे पी की सरकार के द्वारा ही कोरोना काल में इस कृषि विधेयक को लागू कराने के लिए सामने आई थी.

पंजाब के सी एम कैप्टन ने कहा किसानों के ‘दिल्ली चलो मार्च’ से पहले करनी चाहिए थी बात

सी एम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार दोबारा उनपर कटाक्ष किया है. कैप्टन ने कटाक्ष करते हुए कहा- खट्टर जी, मैं आपके जवाब को सुनकर हैरान हूं. आप केवल मुझे ही नहीं, अपितु किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अहम मुद्दे पर विश्वास में लीजिए. आपको उनके ‘दिल्ली चलो मार्च’ से पहले मुझसे बात अवश्य करनी चाहिए थी. अगर आपको ऐसा लगता है कि किसानों को मैं यानी (पंजाब का सी एम) भड़का रहा हूं तो उस परिस्थिति में हरियाणा के किसान भी इस प्रदर्शन में क्यों बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit