चंडीगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों व नेताओं ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में राजभवन तक रोष मार्च निकाला. इसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत दर्जनों नेताओं को हिरासत में ले लिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने तकरीबन 2 घंटे की कागजी कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों को रिहा किया.
कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए बीजेपी पर आरोप
कांग्रेसियों द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज सड़को पर प्रदर्शन किया गया. चंडीगढ़ सेक्टर 9 में कांग्रेसियों को प्रदर्शित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल किसानों पर थोपा है. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच किसान धरने पर बैठे हैं. इसकी वजह से कई किसानों की जान जा चुकी है और बहुत से किसान बीमार पड रहे हैं. मोदी सरकार कुछ लोगों के हितों के लिए पूरे देश के साथ खिलवाड़ कर रही है.
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार इन कानूनों को लागू करने से पहले एमएसपी की गारंटी का कानून भी लेकर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार की सच्चाई सामने आएगी. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने विधायकों और प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी है.
2 घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने थोड़ा कांग्रेस समर्थकों को
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कालका से लेकर पृथला तक समूचे हरियाणा में किसानों द्वारा कृषि कानून बिलो का विरोध किया जा रहा है. इस आंदोलन की वजह से 50 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सेक्टर 9 से राजभवन तक पैदल मार्च शुरू किया. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया.
चंडीगढ़ पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा,रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी के अलावा जयवीर वाल्मीकि, इंदु राज नरवाल, जगवीर वाल्मीकि, गीता भुक्कल, नीरज शर्मा आदि अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा 2 घंटे की कागज कार्रवाई के बाद इन नेताओं को रिहा किया गया. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हुड्डा व अन्य नेताओं को सेक्टर 3 के पुलिस थाने में लाया गया. रिया होते ही हुड्डा और कुछ विधायकों ने दोबारा राजभवन की तरफ कूच कर लिया. चंडीगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेताओं को दोबारा हिरासत में लिया. सेक्टर 17 के पुलिस थाने में लेकर गई जहां हुड्डा समेत कई नेता कुछ समय के लिए धरने पर भी बैठे. इसके बाद पुलिस ने 1 घंटे तक थाने में बिठाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!