पंचकुला | फोरन कंट्री में रहने वाले हरियाणवी वहां रह कर भी हरियाणा की संस्कृति से भिन्न नहीं हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक नवंबर को हर वर्ष हरियाणा दिवस मनाया जाता है. परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा दिवस का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसलिए विदेशों में रहने वाले हरियाणा के लोगों के लिए सरकार ने एक रास्ता निकाला है. इस साल हरियाणा दिवस का आयोजन ऑनलाइन कराया जाएगा. 1 नवंबर को होने वाले इस आयोजन से विदेशों में रहने वाले लोग भी ऑनलाइन मोड में जुड़ सकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हरियाणवी से हुई वार्ता
हरियाणा के अरुण कुमार जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, उनसे हुई बात-चीत में उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा दिवस कैसे मनाया जाए, इसको लेकर वहां पर काफी समय से विचार विमर्श किया जा रहा था. लेकिन अब सभी ने आपसी सर्व सहमति से यह फैसला लिया है कि हरियाणा में हरियाणा दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा और सभी विदेशी अपने-अपने देशों में रहकर ही इसमें ऑनलाइन शामिल होंगे.
6 देशों से लोग होंगे शामिल
इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, UK, USA, भारत और फ्रांस से लोग ऑनलाइन मोड में सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम का संचालन विशाल जिंदल द्वारा किया जाएगा. USA से कविता राठी, ग्लोबल हरियाणा के चेयरमैन बालेंद्र कुंडु व नरेंद्र सिंह शामिल होकर अपने विचार प्रकट करेंगे. USA से इस आयोजन में अरुण मलिक, सुशील कुमार, मोहित, विकास व रितु श्योराण शामिल होंगें.
हरियाणा से अनूप लाठर और सुशील पहलवान सम्मिलित होंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे. हरियाणा में होने वाले इस विशाल आयोजन को रेडियो पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी, सिंगर केडी, अन्नु कादयान, मासूम शर्मा, हिम्मत कुमार, बिका, मोनिका शर्मा बिंद्र धनोदा व अमित ढुल अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!