हरियाणा पुलिस का उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ टकराव, यू.पी पुलिस के 9 जवानों को ले गई थाने

यमुनानगर I हरियाणा पुलिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा पुलिस का यू पी पुलिस के साथ विवाद का मामला सामने आ रहा है. हरियाणा के बेलगढ़ में प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पास आज यू पी व हरियाणा के ठेकेदारों के बीच खनन सम्बन्धि विवाद हो गया. हुआ कुछ यूं कि उत्तर प्रदेश की PAS ने हरियाणा की सीमा में घुस कर गैर कानूनी रूप से जिले के ठेकेदारों को पकड़ने की कोशिश की. जब विवाद बढ़ गया तो बिलासपुर व यमुनानगर के DSP पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए. यमुनानगर पुलिस यू पी PAS के 9 जवानों को जीप में बिठाकर प्रतापनगर थाने में ले आई. इस मामले को निपटाने के लिए DM (सहारनपुर) को बुलाया गया है.

fotojet 17

जाने पूरा मामला
आज रविवार को यू पी पुलिस हरियाणा की सीमा में बेलगढ़ खनन साइट पर पहुंच गई. यू पी PAS ने यहाँ खनन सामग्री के भरे हुए 3 डम्परों के बारे में आरोप लगाते हुए कहा कि ये डम्पर उत्तर प्रदेश की सीमा से खनन करके यहाँ लाए गए हैं, औऱ यू पी PAS ने इन 3 डम्परों को जब्त करने की कोशिश की. लेकिन यमुनानगर की मुबारक रॉयल्टी कम्पनी के ठेकेदार व कर्मचारी इस आरोप को बेबुनियाद बताते रहे. उन्होंने कहा कि वे अपनी ही खनन साइट पर खनन कार्य कर रहें है और वे उत्तर प्रदेश की सीमा में गए ही नहीं हैं. उन्होंने यू पी PAS को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन PAS ने उनकी कोई दलील नही सुनी और डम्परों को जबरदस्ती उत्तर प्रदेश की सीमा में ले जाने लगी.

हरियाणा-उत्तर प्रदेश पुलिस में टकराव
ऐसे में रॉयल्टी कम्पनी के कर्मचारी व ठेकेदारों ने यू पी PAS का विरोध किया. मामला गम्भीर होने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनो राज्यो की पुलिस के बीच टकराव की परिस्थितियां बन गयी. DSP यमुनानगर (राजेन्द्र सिंह) और DSP बिलासपुर (आशीष चौधरी) सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यू पी PAS के साथ बात चीत की और उनसे सवाल किया कि क्या यू पी PAS के पास कोई फ़ोटो-वीडियो या सबूत है जिससे साबित हो सके कि ये डंपर उत्तर प्रदेश की सीमा से खनन करके लाए गए हैं. लेकिन यू पी PAS कोई सबूत पेश नही कर सकी. खबर लिखे जाने तक DM सहारनपुर मौके पर नही पहुंचे. मामले की जांच जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit