नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम 8 जून को दोपहर 12:00 बजे घोषित किया जाना था. लेकिन, कल शाम को ही बोर्ड ने अपडेट दे दिया था कि 8 जून को आपका रिजल्ट नहीं आएगा. तो इसके पीछे क्या कारण है और कब तक आप का रिजल्ट आ सकता है. इस बारे में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे अगर आप भी इसी तरह की हरियाणा बोर्ड से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को लाइक कर दीजिए और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिए ताकि आपको सभी अपडेट पहले मिल सके.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर जी ने घोषणा की थी कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम 8 जून को दोपहर 12:00 बजे घोषित किया जाएगा. लेकिन जैसे ही 7 जून को बोर्ड के सचिव डॉ राजीव प्रसाद का बयान आया तो उन्होंने बताया कि 8 जून को आपका जो आपका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह पूछी गयी तो उन्होंने बताया कि अभी दसवीं कक्षा का विज्ञान विषय का पेपर नहीं हुआ है तो इस वजह से आपका जो रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम कब जारी होगा. इस पर उन्होंने बताया कि सबसे पहले आपके विज्ञान विषय की परीक्षा होगी और जो यह परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में करवाई जाएगी. यह परीक्षा केवल विज्ञान विषय लेने वाले बच्चों की ही ली जाएगी. बोर्ड ने बताया कि जो भी बच्चे कक्षा 11 वीं में विज्ञान संकाय चुनते हैं उनकी अभी गिनती की जाएगी और ऐसे सभी बच्चों की परीक्षा जुलाई में ली जाएगी.
बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद जी ने यह भी बताया कि जो भी बच्चे 11वीं में साइंस संकाय में जाते हैं केवल उन्हीं बच्चे इस विज्ञान विषय की परीक्षा को दे सकते हैं. इस पर बोर्ड ने अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन कल यह जानकारी बोर्ड के सचिव डॉ राजीव प्रसाद ने बताई है. आपको बता दें कि उन्होंने यह भी बताया कि जब भी आप के विज्ञान विषय की परीक्षा हो जाएगी उसी के बाद इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा.
अभी अगर हम माने तो आपकी परीक्षा अगर जुलाई के पहले सप्ताह में होती है तो मान के चलिए आपका रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा. अगर आपकी परीक्षा किसी भी कारण से लेट होती है तो आप समझ जाइए कि आपका रिजल्ट आगे खिसक जाएगा यानी कि वह उसी हिसाब से आगे बढ़ जाएगा. जहां तक अनुमान है वहीं है कि जुलाई के पहले सप्ताह में आपकी परीक्षा ले ली जाएगी और जुलाई के अंतिम सप्ताह तक आप का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
अगर आप हरियाणा बोर्ड के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हो तो आप हमारी इस वेबसाइट पर हमेशा के लिए विजिट करते रहे. यहां पर आपको हरियाणा बोर्ड से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले मिल जाती है. साथ ही, आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अपने फ्रेंड के साथ किया जरूर कीजिएगा जो भी हरियाणा बोर्ड से कक्षा दसवीं के विद्यार्थी है. आपने यह पोस्ट पढ़ी इसके लिए आपको धन्यवाद.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!