हिसार ADO की हुई गिरफ्तारी, मुआवजे की एवज में 2 किसानों से मांगी रिशवत

हिसार I हिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है। हिसार के कृषि विभाग के ADO को रिशवत की मांग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। फसलें खराब होने पर मुआवजा देने की एवज में आरोपित ADO 25 प्रतिशत की रिश्वत मांग रहा था। इनके खिलाफ बाड्या रागड़ान गाँव के 2 किसानों ने शिकायत कर दी है.

जाने पूरा मामला
2 किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी ADO बलविंदर नेहरा पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने फसल खराब होने पर मुआवजा दिलवाने के लिए पहले ही 25 प्रतिशत रिशवत देने की मांग की। लेकिन जब किसानों ने मुआवजे का 25 प्रतिशत भाग देने से इंकार कर दिया तो बलविंद्र नेहरा ने (ADO) ने उनकी फसल खराबी की एप्पलीकेशन की शून्य रिपोर्ट भेज दी। जिसकी वजह से पीड़ित किसानों को मुआवजा नही मिल पाया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

POLICE CHECKING AFTER CRIME

बलविंद्र नेहरा ADO ने दी धमकी
ADO ने किसानों को धमकी दी कि अगर उसे मुआवजे का 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं दिया जाएगा तो वह पूरे गांव पर कांटा मार देगा और कभी भी किसी को कोई मुआवजा नही मिल पाएगा। किसानों ने ADO के खिलाफ सुबूत भी पेश किए हैं। सुबूत के रूप में किसानों द्वारा एक CD पेश की गई है जिसमे ADO के साथ की गई सारी बात रिकॉर्ड है। किसानो ने अपने हक के लिए और भ्रस्टाचारी ADO को सज़ा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री, हरियाणा मुख्यमंत्री , केन्द्रीय व प्रदेश कृषि मंत्री जी और उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

किसानों ने अपनी फसल का कराया था बीमा
दोनों किसानों ने किसान रोहताश कुमार और सुरेंद्र सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि कब कोई किसान KCC तैयार करवाते हैं तो बैंक खेतों में खड़ी फसल का बीमा करते हैं। दोनों किसानों ने वर्ष 2019-20 में रबी की फसल का बीमा बैंक से करवाया था। लेकिन वर्ष 2019-20 में जलभराव की वजह से ज्यादातर किसानों की फसलें खराब हो गई। रिपोर्ट करने के लिए बलविंद्र नेहरा ADO (ब्लाॅक हिसार प्रथम के सहायक कृषि अधिकारी) की न्युक्ति की गई थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit