फरीदाबाद I 1 अक्टूबर से ट्रैफिक पुलिस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभियान शुरू कर दिया . न्य नियम शुरू होने के बाद अब पुरानी नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान कटे जा रहे है . चालान से बचने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए लोग घंटो तक लाइन में खड़े रहे है . ऐसे में नंबर प्लेट वाली एजेंसियों पर एक दम से दबाव बढ़ गया है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य के सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गयी है . इससे गाड़ी चोरी होने के मामले कम होंगे . इसीलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह अभियान शुरू कर दिया गया है और चालान काटने शुरू कर दिए हैं .जिससे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनो की संख्या बढ़ गयी है .
जो संख्या पहले 300 -350 थी वो अब बढ़कर 2000 तक पहुंच चुकी है . लगभग 27 लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है . हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए शहर में चार केन्द्रो का निर्माण किया है |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!