कनीना | बुधवार को कनीना में वार्ड नंबर 8 निवासी महिला सुषमा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन किया लेकिन काफी बार फोन करने के बाद भी किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद महिला और उसकी सास पैदल ही अस्पताल की ओर घर से निकल पड़े. अस्पताल से मात्र 100 मीटर दूरी पर महिला ने नवजात कन्या को जन्म दे दिया. आपको बता दें जच्चा- बच्चा सुरक्षित प्रसव के लिए हरियाणा सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन यहां पर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
हरियाणा सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस के द्वारा आना और वापिस घर जाना बिल्कुल फ्री है. लेकिन यहां पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही की वजह से परिजनों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें महिला के पति कृष्ण कुमार ने कहा कि उनका घर अस्पताल से महज 400 मीटर की दूरी पर है. उन्होंने एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर बहुत बार फोन किए. लेकिन किसी भी अधिकारी, कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया.
उसके बाद उस उनकी माता जी और उनकी उनकी पत्नी अस्पताल के लिए निकल पड़े लेकिन कुछ ही दूरी पर उन्हें नवजात शिशु का जन्म हो गया. इस सारे मामले के ऊपर एसएमओ डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वे खंड के कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जांच के लिए गए हुए थे. नारनौल से कोई भी सूचना उन्हें नहीं भेजी गई. वहीं स्टेचर न मिलने के मामले में कार्रवाई की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!