Aditya L1: भारत एक बार फिर रचेगा इतिहास, ISRO इस दिन लांच करेगा सूर्य मिशन आदित्य-एल1

नई दिल्ली | चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने अपने दूसरे लक्ष्य सूर्य पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. भारत का सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1) शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. दो दिन बाद यानी 2 सितंबर को भारत एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. इसरो 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आदित्य-एल1 लॉन्च करेगा. इसरो ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मिशन की पूरी तैयारी हो चुकी है और इसे तय समय पर लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने आदित्य-एल1 को लेकर तस्वीरें भी जारी की हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Aditya L1 Solar Mission ISRO

भारत का पहला सौर मिशन

आपको बता दें कि भारत का पहला सौर मिशन, आदित्य एल1, अपने लॉन्च पैड पर तैनात किया गया है. यह चार महीने की यात्रा पर निकलेगा और 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा. मिशन का उद्देश्य वास्तविक समय में सूर्य और अंतरिक्ष के मौसम पर इसके प्रभाव का अध्ययन करना और अन्य प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करना है. इसमें प्रमुख ‘कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री-फ्लेयर और फ्लेयर’ गतिविधियों को समझना है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आगे ये रहेगी प्रकिया

आदित्य एल1 लैग्रेंज 1 पर बसने के लिए 1.5 मिलियन किमी की यात्रा करेगा, जो अंतरिक्ष में एक बिंदु है. यहां दो खगोलीय पिंडों (जैसे सूर्य- पृथ्वी) का गुरुत्वाकर्षण बल- गुरुत्वाकर्षण संतुलन की स्थिति बनाता है. इससे अंतरिक्ष यान बिना ईंधन जलाए एक ही स्थिति में रह सकता है. एसआरओ ने कहा कि लॉन्चिंग के बाद अंतरिक्ष यान को शुरुआत में पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इसके बाद, इसे ऑन-बोर्ड प्रोपल्शन का उपयोग करके लैग्रेंज पॉइंट L1 की ओर लॉन्च किया जाएगा. अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने आगे कहा पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद, इसका क्रूज़ चरण शुरू होगा. बताया कि अंतरिक्ष यान को L1 के चारों ओर एक बड़ी प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit