किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के इन 5 इलाकों में इंटरनेट सर्विस को किया गया बंद, जाने जगहों के नाम

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा हिंसक प्रदर्शन करने के बाद सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, नांगलोई आदि में इंटरनेट की सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है कि आज रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद की जाए.

Kisan Tractor Rally

तय समय से पहले ही दिल्ली में घुसे किसान

ट्रैक्टर परेड में किसानों ने निर्धारित मार्गो से हटकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह लाल किले में घुस गया. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुबंदो  पर झंडे लगा दिए. यह सभी प्रदर्शनकारी लाल किला परिसर में घुस गए. ध्वज स्तंभ पर अपना झंडा लगाते हुए दिखाई दिए जहां प्रधानमंत्री 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. उन्होंने लाल किले के कुछ गुबंदो पर भी अपने झंडे लगा दिए औऱ प्रदर्शन करते हुए किसान आईटीओ पहुंच गए. जब किसानों ने लुटियंस इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश की,तो पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और उन पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज

किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड में निर्धारित समय से पहले ही दिल्ली के कई इलाकों में घुसने की कोशिश की गई. अनुमति न मिलने के बावजूद भी वे मध्य दिल्ली आईटीओ पहुंच गए. दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त होने के बाद ही तय किए गए मार्गों पर ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई थी. आज किसान मध्य दिल्ली की ओर बढ़ गए जिसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit