IPL 2021 के सारे मैच रद्द, अब नहीं होगा कोई मैच

नई दिल्ली । कोरोना का कहर दुनिया भर में कहर बनकर टूट रहा है. अब इसका असर IPL 2021 पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है. आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

IPL 2021 NEWS HINDI

IPL 2021 को किया गया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 

बता दें कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आई पी एल 2021 यानी इसके 14 सीजन को कोरोंना के चलते रोका जा रहा है. आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गए है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल द्वारा भी इस बारे में जानकारी साझा की गई. केकेआर टीम के बाद अब हैदराबाद की टीम के खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से पूरी टीम अब आइसोलेशन में चली गई है.

पहले केकेआर के वरुण  चक्रवर्ती और संदीप वारियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे मे बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से फैसला लेते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit