नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की वजह से अपने सभी वातानुकूलित ट्रेनों से कंबल, चादर व तकियों को हटवा दिया था, ताकि कोरोना संक्रमण ना फैले. परंतु अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई पहल शुरू की है. जिसके तहत अब वातानुकूलित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल, चादर व तकिया की सुविधा दी जाएगी.
ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
बता दें कि पटना से आने जाने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. जिसके तहत वातानुकूलित ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री स्टेशन से ही अपनी सुविधानुसार कंबल, चादर व तकिया ले सकेंगे. जल्द ही इस सुविधा को पूरे देश में लागू किया जायेगा . इसके लिए यात्रियों को पूरी कीमत चुकानी होगी. इस नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को ₹50 में दो चादर, मास्क व सैनिटाइजर दिया जाएगा. वही ₹100 में दो चादर, मास्क व सैनिटाइजर के साथ एक कंबल भी दिया जाएगा. ₹200 में दो चादर के साथ मास्क, सैनिटाइजर के अलावा कंबल व तकिया दिया जाएगा. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इनका इस्तेमाल कर पाएंगे. वही यात्री यूज एंड थ्रो सिस्टम के तहत सभी चीजों को ट्रेन में ही छोड़कर या उसे डस्टबिन में ही डालकर जा सकते हैं. वर्तमान में यह सुविधा रेलवे अपने सभी प्रमुख स्टेशनों में शुरू करने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!