सोनीपत | वर्तमान समय मे कुछ वाकये ऐसे देखने को मिलता हैं जिन्हें सुनकर या देखकर भी विश्वास नहीं होता कि मानवता इस हद तक शर्मसार हो सकती है. दरअसल ऐसा ही एक दर्दनाक किस्सा प्रदेश के सोनीपत जिले में देखने को मिला है. सोनीपत सेक्टर-23 की एक जल्लाद औरत ने घर का काम न करने पर अपनी ही 82 साल की सास को बेरहमी से पीट डाला. जिसका वीडियो बुजुर्ग महिला के पोतों-पोतियों द्वारा बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जो उम्र चारपाई पर बैठकर बच्चों को पुरानी कहानियां सुनाने की होती है, चारधाम की यात्रा करने की होती है अर्थात जिस उम्र में औरतें भगवान का भजन करती हैं उस उम्र में घर के कामों को लेकर बुरी तरह से पिटने का मामला विरला ही देखने को मिलता है जो इंसानियत को ही शर्मसार नहीं करता अपितू वृद्धों को उनके बुढ़ापे को लेकर भयभीत भी कर देता है.
जब से इस बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है तब से ही इसके इंसाफ को लेकर जमकर आवाज उठाई जा रही है. जिससे वृद्ध महिला के लिए न्याय की गुहार को आवाज़ मिल सके. हालाँकि, जब से यह वीडियो वायरल हुई है तभी से पुलिस केस होने के बाद से ही आरोपी बहु फरार है जिसे जल्द ही न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आश्वासन दिया जा रहा है. गनीमत यह है कि बच्चों द्वारा बनाये गए इस वीडियो से इस वृद्ध महिला को इंसाफ मिलने की कवायद तेज हो गयी है. परन्तु दुर्भाग्य से कितनी ही ऐसी लाचार महिलाएं इन सब हिंसाओं से तंग आकर अपनी मौत के इंतजार में है जिससे उन्हें इस नरक से बदतर जिंदगी से छुटकारा मिल सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!