नई दिल्ली | कावड़ यात्रा की वजह से रोडवेज ने दिल्ली बसों के रूट में बदलाव किया है. बता दे कि अब बसें करनाल होकर दिल्ली पहुंच रही है, इस वजह से यात्रियों को 41 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. साधारण बसों के किराए में भी 30 रूपये की बढ़ोतरी की गई है. कावड़ यात्रा की वजह से मेरठ -दिल्ली यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसी वजह से पुलिस ने बुधवार को दिल्ली जाने और वहां से आने वाली बसों के रूट को बदलने का फैसला लिया.
दिल्ली से उत्तराखंड का सफर हुआ महंगा
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और जयपुर की बसें बाया पावटा साहिब करनाल से होकर जाएंगी. इस वजह से यात्रियों को 41 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. देहरादून से वाया रुड़की दिल्ली की दूरी 258 किलोमीटर है, जो अब बढ़कर 317 किलोमीटर हो गई है. इसी वजह से किराया भी बढ़ गया है. साधारण बस का दिल्ली का किराया 375 से 405, एसी जनरथ का 525 से 604 और वोल्वो का 888 से 919 रूपये हो गया है. महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि किराया बढ़ोतरी केवल रूट डायवर्जन तक ही लागू रहेगी.
यात्रियों को करना पड़ेगा 41 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर
यात्रा समाप्त होने के बाद से बसें पुराने रूट से ही चलेंगी . पंचक हटते ही धर्मनगरी में कांवडियों का रैला पहुंच गया. बड़ी संख्या में दिल्ली और हरियाणा से कावड़ियों का आवागमन हुआ. जिस वजह से रोडवेज की सभी बसें भी खचाखच भरी चल रही है. प्रशासन ने दावा किया कि बुधवार को यहां 25 लाख श्रद्धालु पहुँचे. हाईवे से लेकर शहर का कोना -कोना भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. कांवड़ पटरी पर शिव भक्तों का कारवां अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहा है.
वही डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ के भक्त हाईवे पर आरक्षित लेन में दिखाई दे रहे हैं. बुधवार दोपहर बाद कावड़ियों की वापसी भी शुरू हो गई. अब कावड़ यात्रा के समापन में महज 6 दिन बचे हैं, इसी वजह से आने-जाने वाले कावड़ियों की वापसी अगले 2 दिन में हो जाएगी .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!