जनवरी महीने में रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम

नई दिल्ली | ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए साल की शुरुआत होते ही यानी जनवरी महीने से ही गैस की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पहले भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते वर्ष दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर (LPG CYLINDER) की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर कुल 100 रुपये तक दाम बढ़ाए थे.

Gas Cylinder

कमर्शियल सिलेंडर में हुई बढ़त, गैर- सब्सिडी (NON SUBSIDY) वाले रसोई गैस की कीमत रही स्थिर

अब अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो गैर- सब्सिडी (NON SUBSIDY) वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में, एक सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) वाला कुल 694 रुपये में बिक रहा है यानी एक सिलेंडर को खरीदने के लिए आम आदमी को ₹694 का भुगतान अपनी जेब से करना अनिवार्य होगा. दरअसल, इस नए साल की शुरुआत जनवरी महीने और साल के पहले दिन ही तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस जिसका कुल वजन 14 .2 किलो ग्राम उस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की और इसका दाम अभी भी 694 रुपये पर ही अटका हुआ हैं. परंतु, कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम में कुल 56 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

नए साल के पहले दिन ही लगा झटका, जाने नई कीमतें

नए साल के पहले दिन ही आज देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि, 19 किलो ग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. ऐसे में पहले के मुकाबले 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,332 रुपये से बढ़ाकर 1,349 रुपये कर दी गई है. 19 किलो ग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपये तक महंगा कर दिया गया है.ऐसे में अब राजधानी के लोगों को अपनी जेब से 17 रूपए और देने पड़ सकते हैं. वहीं अगर दूसरी ओर बात की जाए 14.2 किलो ग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत की तो फिलहाल उसे 694 रुपये पर स्थिर रखा गया है ,उसमें कोई इजाफा नहीं किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit