हिसार | किसान आंदोलन के रोष के कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. परन्तु पंजाब में यह रोष अभी भी बरकरार है जिसके चलते रेलवे ने यहां से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द किया है. बीकानेल मंडल की जानकारी के मुताबिक अभी रेलवे की ओर से ट्रेनें रद्द करने का एक दिन का ही आदेश आया है परन्तु किसान आंदोलन खत्म होने और रेलवे ट्रैक के क्लीयर नहीं होने तक ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं.
रद्द हुई ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है :-
- 02422 जम्मूतवी-अजमेर 20.10.20
- 02421 अजमेर-जम्मूतवी 21.10.20
- 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 20.10.20
- 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 21.10.20
- 04519 दिल्ली-बठिंडा 20.10.20
- 04520 बठिंडा-दिल्ली 20.10.20
- 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 20.10.20
- 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 20.10.20
हालांकि फेस्टिवल सीजन के चलते रेलवे ने कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था जिनका सन्चालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक करना निर्धारित था. रेलवे की जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाने के बाद ही सफर किया जा सकता है. इन ट्रेनों में गाड़ियों की संख्या नम्बर 04519 किसान एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी (09027), साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, बाडमेर-ऋषिकेश (04888), प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट (02471) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, अजमेर-अमृतसर 9611 व द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
ऊपरलिखित रद्द ट्रेनों के सन्चालन हेतु रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया था परन्तु अब कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए इन्हें एक दिन के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. जिसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा.
लम्बे रुट की ट्रेनों के संचालन से हिसार स्टेशन पर बढ़ी चहल पहल
वहीं दूसरी तरफ कुछ ट्रेनें रद्द होने के चलते जहाँ हिसार नही पहुंची, वहीं हिसार से लम्बे रुट यानी असम तक की ट्रेनें सीधी जा रही हैं जिससे स्टेशन पर काफी चहल पहल बनी हुई है व यात्रीगण भी इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!