हरियाणा में 2 सितंबर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, पश्चिमी हवाएं चलने से बढ़ेगा पारा; पढ़े लेटेस्ट वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में अब बड़ा बदलाव फिलहाल नहीं दिखेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटियों की तरफ बने रहने से मानसून ब्रेक लगातार 25 दिन से जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा राज्य में मानसून के प्रवेश से लेकर 28 अगस्त के दौरान हरियाणा राज्य में 376.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (338.1 मिलीमीटर) से अब तक 11% ज्यादा हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

barish 3

इतनी फीसदी हुई बारिश

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि अभी भी सात जिलों हिसार (-48%), फतेहाबाद (-34%), जींद (-33%), रोहतक (-20%), भिवानी (-18%), पलवल (-13%), चरखीदादरी (-6%) में सामान्य बारिश से कमी दर्ज की गई है. इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश कुरुक्षेत्र (+127%), यमुनानगर (+48%),पानीपत (+41%), पंचकूला (+40%), सोनीपत (+37%), करनाल (+31%), अंबाला (+25%), फरीदाबाद (+22%) हुई है. अगस्त महीने में राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की तरफ हिमालय की तलहटियों की तरफ लगातार बना होने के कारण हरियाणा राज्य में मौसम 29 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान बीच- बीच में आंशिक बादल छाए रहने तथा पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. वातावरण में नमी तथा तापमान की अधिकता से लोकल वेदर सिस्टम बनने से कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit