हरियाणा | फतेहाबाद के गांव भूथनकला के राजकीय स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चार मार्च को दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान छात्र ने पेपर बोर्ड में मोबाइल फिट किया था. अब पुलिस ने आरोपी छात्र संजय के खिलाफ केंद्र अधीक्षक रवि की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बोर्ड द्वारा मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए थे.
जिस जिस के पास प्रश्न पत्र भेजा गया अब वो भी इस मामले में फंस सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल जड़ित पेपर बोर्ड तैयार करने वाला भी इस मामले में फंस सकता है. बोर्ड चेयरमैन की स्पेशल फ्लाइंग ने जांच के दौरान एक छात्र को मोबाइल के साथ पकड़ा था, जिसे देखकर सब हैरान रह गए थे. छात्र ने पेपर बोर्ड के अंदर मोबाइल फिट कर रखा था और उसके ऊपर शीशा लगा हुआ था.
छात्र व्हाट्सएप चला रहा था और उसके पास गैलरी में अंग्रेज़ी विषय का सिलेबस भी था. टीम द्वारा मोबाइल जड़ित पेपर बोर्ड को कब्जे में ले लिया गया था साथ ही यूएमसी बनाकर बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई थी. जिसके बाद बोर्ड ने आरोपी छात्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे.
बोर्ड को है पेपर आउट कराने की आशंका
बोर्ड को आशंका है कि छात्र ने पहले भी पेपर आउट किया है. छात्र के मोबाइल में ये प्रश्न पत्र कहां से आया और उसने ये प्रश्न पत्र किसको भेजा है. क्या सामाजिक विज्ञान का पेपर भी छात्र द्वारा आउट किया गया है. मोबाइल जड़ित पेपर बोर्ड किसने तैयार किया और ये किसको दिया गया है. बोर्ड इन सवालों के जवाब ढूंढ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!