हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना मोस्टवांटेड पपला

  • गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरौली गांव का रहने वाला है.

आखिर कैसे बना मोस्टवांटेड?

दरअसल करीब 5 साल पहले पपला के गुरु शक्ति गुर्जर उर्फ दूधिया की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. तभी से पपला और उसके साथी वीरेंद्र ने अपने गुरु की हत्या का बदला लेने की सोची तथा अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद पपला गुर्जर व उसकी गैंग पर उसके ही गांव के कुछ लोगों की हत्या करने का आरोप भी लगा.

papla
संदीप फौजी की मां की हत्या के बाद पपला गुर्जर को हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर घोषित कर दिया गया तथा ₹500000 का इनाम भी रखा गया. इसी के साथ पपला गुर्जर पर हत्या, रंगदारी, वसूली, डकैती ,अपहरण ,चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं. बदमाश पपला गुर्जर पिछले साल 31 लाख रुपये के साथ राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आया था. लेकिन, उसकी गैंग ने 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने पर हमला करते हुए उसे लॉकअप से छुड़ा लिया. जब पपला की गैंग ने एके-47 से फिल्मी स्टाइल में उसे छुड़ा लिया तब राजस्थान पुलिस की खूब किरकिरी भी हुई थी क्योंकि पुलिस की नाक के नीचे से गैंगस्टर को लेकर उसके साथी फरार हो गए थे. इससे पहले भी 2017 मे महेंद्रगढ़ की कोर्ट में पेशी के दौरान पपला को उसके साथी पुलिस गाड़ी से उतरते समय फायरिंग कर भगाकर ले गए थे. तब बदमाशों की फायरिंग के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

पुलिस और प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाता पपला का न पकड़ा जाना

जहां विकास दुबे को 7 दिनों में एनकाउंटर करके मार गिराया वहीं हरियाणा व राजस्थान पुलिस 10 महीने में भी अपराधी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जिससे लगातार दोनों राज्यों की पुलिस पर दबाव बना हुआ है. दोनों राज्यों की स्पेशल सेल एटीएस व एसओजी की टीम को भी अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. चूंकि पपला के गिरोह में केवल हरियाणा के ही नही, राजस्थान के भी कई स्थानीय बदमाश शामिल हैं जो उसकी छुपने में सहायता करते हैं. इसलिए आपराधिक नेटवर्क बड़ा होने की वजह से पुलिस के लिए पपला गुर्जर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है. वहीं एक तरफ पुलिस का दावा है कि उसे कुछ अहम सुराग मिले हैं तथा गैंग के कुछ साथी भी पकड़ में आए हैं जिससे जल्द ही पपला को भी पकड़ लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit