मोस्टवांटेड गैंगस्टर ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

काफ़ी दिनों से पुलिस से छिप रहे हरियाणा और दिल्ली पुलिस के एक लाख के इनामी मोस्टवांटेड गैंगस्टर ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात के सूरत से धर दबोचा है. आरोपी गैंगस्टर बाबा मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है जो पिछले वर्ष अगस्त में हरियाणा कोर्ट द्वारा मिली पैरोल के बाद से लापता था. पुलिस की जानकारी के अनुसार वह सूरत में नकली पहचान दस्तावेजों के साथ रह रहा था. साथ ही, वह मौका पाते ही वहां से निकलने की फ़िराक में था. तभी अपनी ऑडी क्यू 7 एसयूवी गाड़ी से दूसरे शहर जा रहा था जिसे रस्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया.

Jail

पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष उसके गैंग के अमित गुलिया तथा अन्य की गिरफ्तारी के बाद वह नेपाल भाग गया था. जहां वह 6 महीने तक पहचान छुपा कर रहा. पुलिस ने बताया कि मात्र 16 वर्ष की उम्र में गुड़गांव में हत्या, 19 की उम्र में दूसरी हत्या के वक्त ही उसने इस जुर्म की दुनिया मे कदम रख लिया था. तभी से उस पर सैंकड़ो मुकदमे चालू हैं जो हत्या, लूट, डकैती, अवैधशराब व्यापार इत्यादि से सम्बंधित हैं. 19 साल की उम्र में ही उसे आजीवन कारावास की सजा मिल गयी थी. जिसके बाद उसकी गैंग का मोर्चा उसका भाई कपिल सांगवान उर्फ नन्दू सम्भाल रहा था.

पूछताछ में पता चला है कि उस पर व उसकी गैंग के 11 सदस्यों पर महाराष्ट्र कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. साथ ही, वह अपने विरोधी गैंगस्टर मंजीत महाल को मारने के मौके की तलाश में था. जिसे समय रहते उसकी गिरफ्तारी से एक और जुर्म को होने से बचा लिया गया है. पुलिस ने उसके दिल्ली के गुप्त ठिकाने से अमेरिकी आर्मी द्वारा बनाई गई एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit