हिसार | इंटरनेशनल हिसार एयरपोर्ट का भूमि पूजन 27 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे इसलिए भूमि पूजन को लेकर अलग-अलग जिला अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई है जिसमें इन तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. यह भूमि पूजन एयरपोर्ट रनवे को बढ़ाने अर्थात एक्सटेंड किए जाने को लेकर किया जा रहा है जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर करीब पौने घंटे तक वहां रहेंगे व इसके साथ ही पब्लिक को भी संबोधित करेंगे.
नाईट लैंडिंग की भी होगी सुविधा
इसकी जिम्मेदारियाँ सम्भाल रहे प्रशासनिक अधिकारियाें ने बताया कि यहां नाइट लैंडिंग हेतु सरकार ने 20 कराेड़ की कैट टू लाइटें लगाने काे लेकर मंजूरी दी है. जिससे यहां रात के समय भी फ्लाइट ऑपरेट की जा सकेंगी . अतः ये कैट टू लाइटें लगने के उपरांत 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन की सुविधा रहेगी.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बारे में बात करते हुए बताया हिसार हवाई अड्डे के निर्माण हेतु केंद्रीय पर्यावरण विभाग से एनओसी मिल चुकी है. अभी केवल कुछ औपचारिकताएं हाेनी बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. व इसकी कार्ययोजना का विस्तार गठबंधन सरकार(बीजेपी-जजपा)की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को किया जाएगा. हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के सपने को हरियाणा सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है, जिसके लिए लगभग सभी विभागों से हरी झंडी मिल चुकी है जिससे अब यथाशीघ्र ही एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य शूरु हो जाएगा.
हरियाणा को किया जाएगा एविएशन हब के रूप में विकसित
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को भविष्य में एविएशन हब के रूप में विकसित किये जाने की योजना है. इसी पर काम करते हुए हिसार में एयरपाेर्ट के विस्तार के साथ साथ भिवानी में भी एविशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स केंद्र के साथ करनाल व पंचकूला में भी हवाई पट्टियों का विस्तार किये जाने की योजना सरकार की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!