Nikita Case: निकिता से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था आरोपी

फरीदाबाद | बताया जा रहा है कि निकिता (Nikita Case) को आरोपी स्कूल के समय से ही परेशान करता था लेकिन निकिता ने उस पर इतना ध्यान न देकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया. निकिता अपने स्कूल में टॉपर रह चुकी है और कॉलेज में भी वह अन्य छात्रों से आगे थी तौसीफ ने स्कूल ख़तम होने के बाद 2018 में निकिता का अपहरण कर उस पर धरम परिवर्तन का दबाव बनाया ताकि वह उससे शादी कर सके सिर्फ उसने ही नहीं उसके घरवालों ने भी उस पर शादी के लिए धरम परिवर्तन का दवाब डाला. उसने घर पर यह बात बताई पर वह किस हालत में है यह जाहिर नहीं होने दिया सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान दिया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

NIKITA

स्कूल के बाद जब निकिता कॉलेज गयी तो घरवालों को लगा कि अब शायद सब कुछ सही होगा लेकिन, तौसीफ ने निकिता का अपहरण कर लिया. तब भी पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला लेकिन, उसे लड़की का मामला समझकर उसके घरवालों ने बदनामी के डर से लड़के के घरवालों से समझौता कर लिया.

निकिता के मां ने बताया कि आरोपी कि माँ भी निकिता को फोन कर धर्म परिवर्तन कर तौसीफ से शादी करने का दवाब बना रही थी. तौसीफ के राजनीतिक रसूख के कारण अपहरण के मामले को दबा दिया था. निकिता के पिता का कहना है कि इस बात भी ऐसा ही होगा मामले को दबा दिया जायेगा. इन पर दबाव डाला जायेगा इसलिए परिवार कि सुरक्षा के इंतजाम किये जाएं. लेकिन मूलचंद शर्मा का कहना है कि निकिता हमारी बेटी है उसे न्याय मिलकर रहेगा और मामला फ़ास्ट ट्रैक पर चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit