बूढी सास से मारपीट करने वाली नर्स बहू गिरफ्तार, अदालत ने करनाल जेल भेजा

सोनीपत | शहर थाना क्षेत्र के सेक्टर- 23 स्थित मकान में सास को पीटने के मामले में आरोपित बहू व उसकी मां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था उसको देखते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए नर्स बहू वह उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बहू का नाम सरोज है व हमाउपुर निवासी है. वही उसकी मां का नाम ममता है जो जुआ निवासी है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Jail

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के बेटे के बयान पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सेक्टर- 23 निवासी राममेहर ने 22 अगस्त को शिकायत देकर बताया कि वह दूध सप्लाई करने का काम करता है. वह सुबह जल्दी घर से निकल जाता है. घर पर उसके बच्चे व उसकी बूढ़ी मां जिसकी उम्र 82 साल है वह रहते है. उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कार्यरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

उसके साले ने उसे वीडियो भेज कर मारपीट करने व काम करवाने को लेकर अवगत कराया. घर से जाने के बाद उसकी पत्नी सरोज उसकी मां के साथ मारपीट कर रही है. उससे जबरदस्ती काम भी करवाती दिखाई दे रही है. वीडियो के बारे में पूछताछ करने पर सरोज व उसकी मां ममता उसे धमकी देने लगी. इस मामले को उन्होंने अपने रिश्तेदार से भी अवगत करवाया है. उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित माँ- बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद, आरोपित महिला व उसकी माँ को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन दोनों को करनाल जेल भेज दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit