पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जाने क्या है नए दाम

Last Updated on  17 February 2020 at 6:41 am ( economictimes.indiatimes.com)

लाइफस्टाइल । सरकारी कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव किया गया है. आपको बता दें दिल्ली मुंबई और चेन्नई कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले की तरह सामान नहीं है. आपको पता है 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम में 8.36 रुपये की कटौती कर दी थी. जिससे दिल्ली में डीजल का दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

PETROL

पेट्रोल की कीमत दिल्ली में आज 89.29 रुपए प्रति लीटर है वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत अभी भी 79.70 रुपए प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार कोलकाता में 90.54 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 95.75 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपए प्रति लीटर है l जबकि हम यदि डीजल की बात करें तो कोलकाता में 83.29 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 86.72 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 84.77 रुपए प्रति लीटर  है l

हरियाणा में आज पेट्रोल की कीमत 87.42 रूपए प्रति लीटर है जबकि डीज़ल की कीमत 80.39  रूपए प्रति लीटर है.

इस तरह जाने पेट्रोल और डीजल के दाम

यदि आपको अपने शहर के डीजल और पेट्रोल के दाम जानने हैं तो आप एसएमएस के जरिए दाम जान सकते हैं. इंडिया ऑयल की वेबसाइट के हिसाब से आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा हर शहर का कोड अलग अलग होता है जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

रोजाना सुबह 6 बजे निर्धारित होता है दाम

आपको बता दें प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सुबह 6:00 बजे से ही अगली नई दर लागू होती हैं. पेट्रोल व डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit