हरियाणा दुष्यंत चौटाला पर इस्तीफे का दबाव, सीएम मनोहर से की आनन-फानन में मुलाकात

हरियाणा में कृषि अध्यादेश पर सियासत अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. हरियाणा में कांग्रेस पूरी  तरह से बीजेपी और जजपा की गठबंधन सरकार को घेरे हुए है. बीजेपी और जजपा की गठबंधन सरकार के चारों और घिरे जाने के बावजूद में बीजेपी और जजपा के गठबंधन  पर फिलहाल कोई भी आंच नजर नहीं आ रही है.

FotoJet 3

 

आपको बता दें शुक्रवार सुबह दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की गई. जो मुख्य मुद्दा बताया जा रहा है वह कृषि अध्यादेश और  पीपली लाठीचार्ज से संबंधित है. उन्होंने पिपली लाठीचार्ज व किसानों के अन्य मुद्दों पर सीएम साहब को सारी जानकारी दी. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले की भी गहराई से जांच करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि लाठिया चलाने वाले की पहचान की जानी चाहिए लेकिन उनकी जांच की मांग को दोपहर बाद गृहमंत्री विज ने एक बार फिर से नकार दिया. अनिल विज ने फिर से एक बयान दिया और बताया जब किसानों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ तो जांच कैसी हो दुष्यंत ने गठबंधन धर्म निभाते हुए इसका कोई जवाब नहीं दिया. परंतु हरियाणा में कांग्रेस के दबाव का जवाब दिग्विजय चौटाला यानी दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दे रहे हैं. अब देखना यह होगा कि गठबंधन सरकार किसानों के साथ किसानों के मुद्दों को कैसे सुलझाती है और किसानों की नाराजगी के साथ कैसे  तालमेल बैठती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit